श्रद्धांजलि लता मंगेशकर को लेखनी प्रतियोगिता -06-Feb-2022
श्रद्धांजलि लता जी को...
जादू सा कोई
आपकी आवाज में है,
मौसिकी तो आपके
हर अंदाज में है,
सुरों कि आप रही
बनकर मल्लिका,
गीतों और सुरों को
दिया बुलंद सलीका...
आपके तो नाम में भी,
ताल है...
लता का उल्टा - ताल,
फिर बचा कहां कोई सवाल
कई उपाधियों में से
एक स्वर कोकिला ,
जहां भी सुनने को मिले
आप की तान ,
फिर वहां से कोई
पलभर भी ना हिला ,
कभी-कभी आप जैसा
फूल यहां खिला...
आपके गान सुनकर
मुग्ध होता हिंदुस्तान,
आप पर तो पूरा
संसार करता अभिमान,
जादू सा कोई
आपकी आवाज में है ,
जब भी सुना,
बिन गुनगुनाए ना रहा ...
चलो माना कि आज
आप नहीं रहीं ,
हम सबके दिलों से
जाएंगी कभी नहीं ,
जब भी बजेगी कहीं
कोई गीत आपकी ,
आंखों में तैर जाएगी
मधुरता अंदाज की ,
भारत रत्न संग
ताज स्वर साम्राज्ञी का ...
आपके नाम है
संगीत कई पीढ़ियों का...
ज्योति सिन्हा मुजफ्फरपुर, बिहार
Zakirhusain Abbas Chougule
06-Feb-2022 08:59 PM
Bahut khoob
Reply
Swati chourasia
06-Feb-2022 08:59 PM
बहुत ही खूबसूरत रचना 🙏😔
Reply